पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने सप्तदश बिहार विधानसभा के एकादश सत्र की कार्यवाही में भाग लिया तथा क्षेत्र सम्बन्धी विषयों को शून्यकाल, ध्यानाकर्षण, तारांकित प्रश्न, निवेदन एवं याचिका के माध्यम से सदन में रखा | आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया चुनापुर हवाई अड्डा में स्वीकृत एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण तथा हवाई अड्डा से पक्की सड़क का निर्माण कार्य एवं 15 एकड़ अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण कर शीघ्र कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी को देने की सरकार से मांग की |
विधायक ने पूर्णिया सहित बिहार के अन्य जिलों में अस्थाई रूप से रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मखाना फोड़ी मजदूरों की बदत्तर स्थिति में सुधार लाने हेतु आर्थिक, शैक्षणिक एवं कौशल विकास के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सदन में स्पष्ट वक्तव्य की मांग की | सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड अंतर्गत गौरा पंचायत में सपनी लोहापुल से कदवाडांगी आदिवासी टोला तक कच्ची सड़क का पक्कीकरण करने तथा लालगंज पंचायत में बिक्रमपट्टी घाट पर पुल निर्माण कराने की मांग की |
याचिका के माध्यम से पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में नेत्र रोगी के ईलाज एवं ओपरेशन की व्यवस्था कराने की मांग की | विधायक ने बिहार राज्य ग्रामीण फ्रेंचईजी योजना अंतर्गत RRF एवं MRC के लगभग 19500 कर्मी को विद्युत विभाग में समायोजन करने हेतु पत्र माननीय मुख्यमंत्री को लिखा तथा साथी ही उक्त विषय को सदन में निवेदन के माध्यम से भी रखा |