पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के जंगलटोला हाईस्कूल में प्रथम शिक्षिका सावित्री ज्योति बा फूले के जन्मदिन पर समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक सह जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने की, जबकि मंच संचालन शम्स तबरेज ने किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीईओ संजय कुमार सिंह में मौजूद थे। मौके पर इस विद्यालय की प्रथम छात्रा साक्षी प्रिया पिता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य हिमांशु शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बीईओ द्वारा अंगवस्त्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। बीईओ ने कहा कि इस दियारा क्षेत्र में भी ऐसी छात्राएं हैं, जो शिक्षा का अलख जमा रही हैं। इनकी जितनी तारिफ की जाए कम होगा। सम्मान पानेवाली साक्षी प्रिया वास्तव में सम्मान के लायक है। इस दियारा क्षेत्र में रहकर भी उसने शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम उपर रखा है। अभी वह पोलिटेक्निक कर रही हैं तथा उन्हें और आगे जाने की इच्छा है।
इन्हें इंस्पायर अवार्ड से भी जिला में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 20 दिसंबर 2023 को सम्मानित किया गया है। ऐसी छात्रा को उनकी ओर से शुभकामना है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने सावित्री ज्योति बा फूले की भी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह देश की पहली महिला शिक्षिका बनी थीं। पुरूष प्रधान समाज में तब महिलाओं को आगे आने से खासकर शिक्षा के क्षेत्र में आने से काफी रोका जाता था, परंतु उनकी दृढ इच्छा-शक्ति ने सारे कष्टों को दरकिनार कर शिक्षिका बनने से कोई रोक नहीं सका। सम्मानित छात्रा साक्षी प्रिया ने कहा कि यह यहां के शिक्षकों एवं अभिभावकों के आशीर्वाद का प्रतिफल है कि वह आगे बढ रही हैं। वह आज भी एक देश के लिए मिशाल बनी हुई हैं। इस अवसर पर ग्रामीण शमकरण यादव, टैनी मंडल, विरेंद्र मंडल, सनोज कुमार, हिमांशु कुमार शर्मा सहित हजारो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।