पूर्णिया: विहिप शिष्टमंडल ने अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण पूर्णिया आयुक्त मनोज कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश रमण को दिया। विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार के हवाले से प्रचार प्रसार प्रमुख मृत्युंजय महान ने कहा कि अयोध्या मंदिर उद्घाटन का आमंत्रण जिला के सभी सनातनियों को दिया जा रहा है। वृहस्पतिवार को अयोध्या मंदिर उद्घाटन आमंत्रण समिति के वरिष्ठ अधिकारियों का एक शिष्टमंडल जिसमें पूज्य संत मुरारी दास त्यागी जी, पंडित सुरज भारद्वाज, विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मृत्युंजय महान, नगर विधि प्रकोष्ठ प्रमुख रंजन कुणाल, मठ मंदिर प्रमुख निलाभरंजन झा, श्रीराम सेवा संघ के राणा प्रताप सिंह, डाक्टर आलोक कुमार ने प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रमण से तथा पूर्णिया शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित धार्मिक व्यक्ति राजेश मिश्रा, व्यवसायी एवं प्रखर समाजसेवी पंकज नायक, चटकधाम समिति के प्रसिद्ध लेखक व साहित्यकार गौरीशंकर सिंह, प्रसिद्ध कान नाक गला विशेषज्ञ चिकित्सक आलोक कुमार के माता जी से मिलकर उन्हें अयोध्या मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक, नव निर्मित अयोध्या मंदिर का तस्वीर एवं धार्मिक अंगवस्त्र देते हुए 22 जनवरी के बाद अनुकूल समयानुसार अयोध्या धाम बंधु बांधव सहित जाकर भव्य रामलला के मंदिर दर्शन एवं पूजन करने का अनुरोध किया। 22 जनवरी को पूर्णिया में होने वाले अपुतपूर्व धार्मिक आयोजन में भाग लेने का निवेदन किया।
राणा प्रताप सिंह ने कहा कि अयोध्या मंदिर उद्घाटन के दिन पूर्णिया का नजारा अयोध्या सा दिखेगा। इसके लिए सभी रामभक्त तैयारी में जुट गए हैं। डाक्टर आलोक कुमार ने कहा कि अपने नजदीकी मंदिर को ही अयोध्या मंदिर समझकर धूमधाम से धार्मिक अनुष्ठान करना है। जिसमें समाज के सभी सनातनियों को शामिल होना है। संत मुरारी दास त्यागी जी महाराज ने कहा कि 22 जनवरी को पूर्णिया महा दीपावली मनाएगा। दीपोत्सव का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। पंडित सुरज भारद्वाज ने कहा कि पूर्णिया के लोगों में अयोध्या मंदिर उद्घाटन को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। जिला के सभी मंदिरों में साज सज्जा कर धार्मिक अनुष्ठान और दीपोत्सव मनाया जाएगा। विहिप जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल और जिला के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कारसेवकों, धार्मिक लोगों, मिडिया कर्मियों, सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, व्यवसायियों चिकित्सकों, शैक्षणिक, साहित्य, कला, खेल, स्वतंत्रता सेनानियों, को हमारे शिष्टमंडल के वरिष्ठ लोग जिनका धर्म और संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान और रूचि रहा हो उन्हें स्वयं से जाकर उन्हें अयोध्या मंदिर उद्घाटन का आमंत्रण देने का कार्य किया जा रहा है। सभी हिन्दुओं के घरों तक पूजित अक्षत, आमंत्रण पत्रक और मंदिर का तस्वीर पहुंचाने का कार्य 1 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है जो 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी। विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक चंदन कुमार के देखरेख में पूजित अक्षत आमंत्रण वितरण का कार्य जिले के सभी प्रखंडों में योजना वृद्ध तरीके से चलाई जा रही है।