पूर्णिया: दिनांक 24 फरवरी, 2024 को नेहरू युवा केन्द्र, पूर्णियॉ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया के संयुक्त तत्वाधान में भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णियॉ के सभागार में विकसित भारत@2047 अंतर्गत जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पारस नाथ ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक, सदर पूर्णियॉ श्री विजय खेमका जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ पारस नाथ, भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया, श्री किशोर जयसवाल महानिदेशक द्वारा नामित सदस्य नेहरू युवा केन्द्र, पूर्णिया एवं श्री शिवाजी झा प्रसारण पदाधिकारी आकाषवाणी, पूर्णिया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० पंकज कुमार यादव के साथ साथ श्री सत्य सत्यप्रकाश यादव जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, मो0 शाहजहॉ अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र, पूर्णियॉ की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सत्य सत्यप्रकाश यादव जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं पोट्रेट देकर स्वागत किया, मो0 शाहजहॉ अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र, पूर्णियॉ के द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं पोट्रेट देकर स्वागत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत करते हुए अपने स्वागत भाषण मे जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा जिला स्तरीय पडोस युवा संसद कार्यक्रम के विषय वस्तु पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओे के संम्पूर्ण व्यक्ति विकास हेतु इस प्रकार का कार्यकम पुरे देश मे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया जा रहा है इस कडी मे आज पूर्णियॉ के 14 प्रखण्डो से एवं कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के सभी छात्र-छात्राओं का यह संगम जिले की युवाओं को विकसित भारत बनाने की कडी में एक संदेश देगा। तदोपरांत कार्यक्रम का परिचय देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी श्री सत्य सत्यप्रकाश यादव ने बताया कि भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा माई भारत विकसित भारत/2047 अन्तर्गत देश के युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करना है, जिससे राष्ट्र निर्माण में युवाओे की सहभागिता सुनिष्चित हो सके। साथ ही साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर माई भारत विकसित 2047 पोर्टल पर पंजीकरण भी कराया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा महान दार्शनिक स्वामी विवेकानन्द के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदधाटन किया गया। इस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि श्री किशोर जयसवाल जी ने अपने संबोधन मे युवाओ को राष्ट निर्माण में युवाओ की भुमिका नारी सशक्तिकरण एवं विकसित भारत एट 2047 में युवाओं की भागीदारी पर युवाओ को आहवान किया साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि श्री शिवाजी झा ने अपने संबोधन मे युवाओ को अपने सर्वांगिण विकास के लिए स्वरोजगार प्रदान करने तथा मतदाता जागरूकता कर मतदाताओ को अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी लोकसभा चुनाव मे करने के लिए आवहान किया।
विशिष्ट अतिथि प्राचार्य भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया डॉ पारस नाथ द्वारा अपने संबोधन मे चर्चा करते हुए बताया कि भारत को विकसित राष्ट बनाने में कृषि एवं कृषि उत्पादन तकनिकी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बढती जनसंख्या के खाद्यान आपूति हेतू युवाओ को कृषि शिक्षा एवं कृषि से संबंधित व्यवसाय के तरफ आगे बढना होगा तभी जाकर रोजगार भी बढेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री विजय खेमका, सदर पूर्णियॉ ने अपने संबोधन मे युवाओ को माननीय यषस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा विकसित भारत@2047 देश मे चलाए जा रहे सभी योजनओं आत्मनिर्भर भारत, चन्द्रयान, महिला आरक्षण आदि की जानकारी युवाओ को देते हुए विदेशी नीति के बढावा देने के लिए प्रयासरत साथ ही पुर्णियॉ जिले वासी को आगामी लोकसभा चुनाव मे युवाओ को योग्य उम्मीदवार का चुनाव करने के लिए जन जन तक मताधिकार का प्रयोग एवं जो युवा अभी तक मतदाता सुची में अपना नामांकरण नही किये है उन्है मतदाता सुची में नाम दर्ज करने के लिए एक अभियान चलाने का आवहान युवाओ को किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक द्वारा उपस्थित सभी युवाओं को राष्ट निर्माण हेतू मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।
इसी कार्यक्रम के कडी में युवा प्रतिभागियों में आकाष वासु, सौरभ कुमार, मृत्युन्जय कुमार, मो0 खुरसीद, एवं लवली भारती द्वारा विकसित भारत @2047 पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।
डा० पंकज कुमार यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द दलितों व महिलाओं को शिक्षित करने तथा उनके उत्थान के माध्यम से देश को ऊपर उठाने का सन्देश दिया। ’योग’, ’राजयोग’ तथा’ ज्ञानयोग’ जैसे ग्रंथों की रचना करके विवेकानन्द ने युवा जगत को एक नई राह दिखाई।
इस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में पूर्णिया जिला के सभी 14 प्रखण्डो से सक्रिय युवा क्लब महिला मंडल के सदस्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय के छात्र/छात्राओे की सहभागिता रही।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वैज्ञानिक एस0 पी सिन्हा, डा० पंकज कुमार यादव, मखाना वैज्ञानिक डा० अनिल कुमार, डा० तपन गोराई, डा० विकास कुमार, डा० एन के शर्मा, के साथ साथ कर्मचारियों में श्री कैलाष मंडल, सुरेन्द्र, गजेन्द्र, श्रवण कुमार, नवीन लकड़ा, चन्द्रमणि चौधरी के साथ साथ छात्र/छात्राओं में प्रमुख रूप से वर्षा, सोनी, अनुषा, गुंजा, नेहा, साक्षी कुमारी, अवंतिका कुमारी, चंदन, विवेक, दीपक, अभिजीत, अंकित, योगेष, विकास, प्रभात, जयंत, आदित्य, ओम सत्यप्रकाश, चन्द्र सत्यप्रकाश, सुभाष, गौतम, गौरव, कुणाल कुमार, अभिषेक कुमार, हिमांषु, नितीन, रौषन, राहुल, आलोक, आदर्श, विवेक आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम का सफलता पूर्वक मंच संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा इकाई योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा० पंकज कुमार यादव तथा प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन मो0 शाहजहॉ अंसारी लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केन्द्र, पूर्णियॉ द्वारा किया गया।
PURNIA NEWS: सुखसेना में पांच साल बाद आयोजित हुआ सात दिवसीय भागवत कथा, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
पूर्णिया: PURNIA NEWS सात दिवसीय भागवत कथा सुखसेना के पावन भूमि पर लगभग पाँच सालों के बाद आयोजित की जा...