पूर्णिया : पूर्णियां विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ऐ० के० पांडे को बनने के बाद पदभार ग्रहण करते ही छात्र जदयू के शिष्टमंडल ने मुलाकात कर बधाई देते हुए माला पहना एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया।
मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष माणिक आलम ने कहा कि ऐ० के० पांडे सर पूर्व में उप परीक्षा नियंत्रक रहते हुए हमेशा छात्र छात्राओं का कल्याण किये हैं वे अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा प्रयत्न रहते हैं अब ऐ०के० पांडे सर को परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी मिलने से उम्मीद ही नही पूरा भरोसा है कि इनके नेतृत्व में छात्र छात्राओं का कल्याण होगा और छात्रों के समस्याओं का निदान ससमय होगा साथ ही जिस तरह छात्र छात्राएं अपने समस्या को लेकर परीक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे थे उससे निदान मिल पाएगा।
वही छात्र जदयू पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के अध्यक्ष आशीष आनंद ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के नए परीक्षा नियंत्रक के रूप में उप परीक्षा नियंत्रक श्री अजय कुमार पांडे जी को नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक होने पर छात्र जदयू परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई ।
हम माननीय कुलपति डॉ राजनाथ यादव जी का आभार व्यक्त करते हैं हम सभी सीमांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राएं माननीय कुलपति महोदय का आभार व्यक्त करते हैं उनके आने से पूर्णिया विश्वविद्यालय के जो भी समस्या है उनका तीव्र गति से निवारण होगा और ससमय परीक्षा ली जाएगी और परीक्षा फल प्रकाशित की जाएगी उनके आने से विश्वविद्यालय और तीव्र गति से काम करेगी और हमारे विश्वविद्यालय को और ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे यही आग्रह करते हैं। साथ ही शिष्टमंडल में छात्र जदयू पूर्णियां विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष राजा कुमार मेहता, सोनू कुमार,विशाल राज,सौरव कुमार,रिशव यादव,आशीष कुमार आदि शामिल थे।