पूर्णिया, किशन भारद्वाज : पूर्णियाँ विश्वविद्यालय पूर्णियाँ के परीक्षा नियंत्रक बने डॉक्टर अजय कुमार पांडे इस से पहले श्री पांडे विश्वविद्यालय के उप – परीक्षा नियंत्रक रह चुके हैं। पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो०( डॉ०) राजनाथ यादव ने श्री पांडे को तत्काल परीक्षा नियंत्रक का पदभार दिया गया है।
डॉ अजय कुमार पांडे सर के परीक्षा नियंत्रक बनने पर छात्र राजद प्रधान महासचिव चाहत यादव ने नये परीक्षा नियंत्रक से मुलाकत कर स-प्रेम भेंटस्वरूप डायरी कलम देकर उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।
बता दें कि पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के छात्र राजद के प्रधान महासचिव चाहत यादव ने बताते हुए कहा कि श्री पांडे सर के परीक्षा नियंत्रक बनने पर पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के सभी छात्र एवं छात्राओं का भविष्य अंधकार में नहीं रहेगा जितने भी छात्र – छात्रायें अपने रिजल्ट पेंडिंग से परेशान रहते थे सभी का रिजल्ट जल्द क्लीयर हो जाएगा।
मौके पर उपस्थित छात्र राजद के उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी आदर्श झा ने श्री ए०के०पांडे सर के परीक्षा नियंत्रक बनने पर उन्हें ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।