सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह सदर विधायक डॉ आलोक रंजन ने विधानसभा में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सहरसा बाजार में ई रिक्सा और ऑटो के कारण लगने वाले जाम की समस्या, गौशाला की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने एवं कहरा प्रखंड के मुरलीबसंतपुर पंचायत के महिडगरा घाट के निवासी की समस्या को विधानसभा में उठाया। विधायक ने प्रश्न के माध्यम से सरकार से कहा कि सहरसा मुख्य बाजार में किसी भी चौक चौराहा पर ई-रिक्सा, ऑटो स्टैंड नहीं है।सभी ई-रिक्सा मुख्य सड़क पर ही लगाया जाता है जिससे बाजार हमेशा जाम से त्रस्त रहता है।शहर के शंकर चौक, महावीर चौक,थाना चौक,नेताजी सुभाष चौक सहित अन्य सभी चौक पर कोई ई-रिक्सा पार्किंग स्थल नहीं है। जिस कारण वाहन चालकों द्वारा सड़क पर ही अवैध रूप से पार्किंग किया जाता है। जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है।अतः इन सभी जगह जन-सुविधा युक्त वाहन पार्किंग का निर्माण सरकार करवाए ताकि सहरसा को जाम से निजात मिल सके।
सरकार के द्वारा कहा गया कि वाहन पड़ाव के प्रस्तावों पर सशक्त स्थायी समिति के बैठक में स्वीकृत दी गई है। हमने समिति के निर्णय के अलावा भी बहुत छूटे जगह पर स्टैंड निर्माण करवाने हेतु आग्रह किया। वहीँ हमने सहरसा में चांदनी चौक गोसाला एवं बनगांव-बरियाही गोसाला को अतिक्रमण मुक्त कर सुचारू रूप से सञ्चालन करवाने हेतु सरकार से आग्रह किया सरकार ने प्रश्न को स्वीकारते जल्द इसपर निर्णय लेने की बात कही। साथ ही अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश भी सरकार के द्वारा दिया गया है| शुन्यकाल के दौरान विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहरा प्रखंड के मुरलीबसंतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 08 की समस्या से सरकार को अवगत करवाते हुए इसके निदान का आग्रह किया। समस्या यह है कि ये सभी मतदाता हैं कहरा प्रखंड के परन्तु इनका नाम जनगणना में और राशन कार्ड में सत्तर कटैया प्रखंड में अंकित हो गया है। जिसके कारण इनको कोई सरकारी लाभ नहीं मिल पता है।डॉ आलोक रंजन ने बताया कि उम्मीद है की सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी।