पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले में फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन (एमडीए/आईडीए) कार्यक्रम का आरंभ किया गया है। जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने जिला स्कूल में बच्चों को दवा खिलाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों और उपस्थित लोगों को फाइलेरिया के कारणों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी से अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी दवा सेवन के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में 40 लाख से अधिक लोगों को घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी। यह अभियान 10 अगस्त से शुरू होकर अगले 14 दिनों तक चलेगा।
दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को तीन प्रकार की दवाइयां – डीईसी, एल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन दी जाएंगी। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर.पी. मंडल ने बताया कि गर्भवती महिलाओं, दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को यह दवा नहीं दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्यकर्मियों के सामने ही दवा का सेवन करें। कार्यक्रम में डीडीसी, एडीएम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, स्कूल के प्रधानाध्यापक, डब्ल्यूएचओ और अन्य स्वास्थ्य संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। अधिकारियों ने फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता पर भी जोर दिया और मच्छरदानी के उपयोग की सलाह दी।