पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS देवघर बाबा धाम के रास्ते के बीच रूपौली के श्रद्धालुओं द्वारा कांवडियों की सेवा करने को लेकर कई शिविर लगाए गए हैं, जिसमें कांवडियों को निःशुल्क खाना सहित दवा आदि उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत श्रीराम सेवा संघ से जूडे रूपौली के श्रद्धालु लगातार अपनी सेवा कांवडियों को देने में लगे हुए हैं। वेलोग शिविर के आगे सबसे पहले ग्लास में पानी लेकर कांवडियों को पिलाने के लिए आगे बढते हैं, ताकि भीषण गर्मी से उन्हें राहत मिल सके। इसके बाद वे आदर सहित उन्हें शिविर में ले जाते हैं तथा उनसे जो भी शक्तिभर बनता है, कांवडियों को समर्पित कर देते हैं।
इस संबंध में पिपरा गांव के संतोष कुमार सिंह कांवडियों को पानी पिलाते हुए कहा कि इससे बढकर कोई सेवा नहीं है। इस कार्य को करने में ऐसा महसूस होता है कि साक्षात भगवान शिव की सेवा कर रहे हैं। वेलोग पूरे सावन मास तक इन कांवडियों की सेवा में लगे रहेंगे। इनके आशीर्वाद से ही भगवान सबकुछ देते हैं। इस अवसर परदर्जनों श्रद्धालु कांवडियों की सेवा में लगे हुए थे।