पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड में उपप्रमुख को अपदस्थ करने को लेकर पंचायत समिति सदस्य लगातार अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दे रहे हैं। एकबार फिर शुक्रवार को 16 पंचायत समिति सदस्यों ने उनपर अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर आवेदन कार्यालय को सौंपा है। इस आवेदन में फिर से कई आरोप उप्रमुख पर लगाए गए हैं। यह बता दें कि 6 जनवरी को भी पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था, परंतु उसे हाईकॉर्ट में चुनौतीदी गई थी।
हाईकॉर्ट ने इस आशय को लेकर डीएम को लिखा था। डीएम ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को जिला सभागार में बुलाया था तथा उनके हस्ताक्षर लिये थे। डीम ने इस मामले में बीडीओ को निर्देश दिया था कि वे निमयानुसार कार्रवाई करें। इधर उप्रमुख के खिलाफ खडे हुए पंचायत समिति सदस्यों ने एकबार फिर से उपप्रमुख के खिलाफ आवेदन दिया है, इसबार इनकी संख्या आधे से ज्यादा है। यहां कुल 26 पंचायत समिति सदस्य हैं। देखें इसबार क्या होता है।