सहरसा, अजय कुमार: जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी ने गुरुवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम लोक सेवा केन्द्र के तत्काल काउन्टर एवं सामान्य काउन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा काउन्टर पर उपस्थित आवेदक से सेवा मिलने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आवेदक द्वारा बताया गया कि सेवा मिलने में कोई परेशानी नहीं होती है। प्राप्त आवेदनों एवं उसके निष्पादन की जानकारी उपस्थित कार्यपालक अमित कुमार झा से ली । तत्काल सेवा के तहत प्राप्त आवेदनों पर राजस्व कर्मचारी का हस्ताक्षर एवं मोहर लगाना अनिवार्य है। इसके उपरान्त दाखिल खारिज,एलपीसी से संबंधित काउन्टर पर उपस्थित कार्यपालक सहायक से आवेदनों के निष्पादन की स्थिति के बारे जानकारी प्राप्त की। साथ ही अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित मामलों का शीध्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। पेंशन एवं राशन कार्ड काउन्टर पर उपस्थित आवेदिका श्रीमति निर्मला कुमारी के द्वारा बताया गया कि राशन कार्ड जमा करने आये है। कार्ड जमा करने में कोई कठिनाई नहीं हुई। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त लंबित आवेदनों के निष्पादन को शीध्र पूरा करने का निर्देश दिया गया। तदुनपरांत अंचल कार्यालय में रोकड़पंजी, लॉक बुक एवं विभिन्न आवश्यक पंजी का गहन अवलोकन किया। अंचल में रोकड़ पंजी अद्यतन नहीं पाया गया एवं प्रखंड कार्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की जानकारी ली गई।
साथ ही निरीक्षणोपरांत मोके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं संबंधित कर्मियों को आवश्यक पंजियों को अद्यतन रखने एवं आरटीपीएस काउंटर पर प्राप्त विभिन्न आवेदनों को ससमय निष्पादन करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सात निश्चय के तहत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों से पूछ-ताछ की।इसके अलावे जीविका स्वअध्याय कक्ष में चल रहे सामुदायिक पुस्तकालय सह केरियर विकास केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यह केन्द्र उत्कर्ष जीविका महिला संकुल स्तरिय संध,सिमरी बख्तियारपुर द्वारा संचालित है। जिला पदाधिकारी ने अघ्ययन कर रहे छात्र-छा़त्राओं से उनके विषय के बारे में पूछ-ताछ की।जिला पदाधिकारी द्वारा मन से पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इसके बाद एसएफसी गोदाम का भी निरीक्षण किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये। मौके पर आए हुए फरियादियों से भी रूबरू होकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल अस्पाताल सिमरी बख्तियारपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला अधिकारी द्वारा अस्पाताल को साफ रखने का निर्देश दिया गया। जन आरोग्य सहायता केन्द्र,ओपीडी,दवा भंडार एवं निबंधन काउटंर का निरीक्षण किया। चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित नर्सो से रूबरू होकर अस्पाताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी,सिमरी बख्तियारपुर,प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचला अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: