पूर्णिया : माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब एनडीए सरकार बनी तो हर क्षेत्र में विकास हुआ। शिक्षा ,स्वास्थ्य,कृषि,बिजली कोई ऐसा क्षेत्र अछूता नही रहा जहां विकास कार्य नही हुआ।पहले कानून-व्यवस्था की स्थिति कैसी थी।आज कितना कुछ बदल गया है।हर क्षेत्र में सूरत बदल गई है।
उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने शुक्रवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत धमदाहा प्रखण्ड के मोकमा गांव में रामजानकी ठाकुरबाड़ी में चाहरदीवारी निर्माण का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।इस चारहदीवारी का निर्माण 10.52 लाख की लागत से हुआ है।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी गरीबों के हित मे लगातार प्रयासरत हैं। मुफ्त में राशन और इलाज के लिए 05 लाख का आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए उपलब्ध है। 03 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा।नीतीश जी तो पहले से ही जीविका के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण कर रहे हैं।10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिल रहा है।अब बात आगे बढ़ चुकी है, वर्ष 2027 तक पाइप के सहारे घरों में गैस पहुचाई जाएगी,जिसकी पूर्णिया में शुरुआत हो चुकी है।
श्री कुशवाहा ने कहा कि पंचायती राज और सरकारी नौकरी में महिलाओं को आरक्षण देकर नीतीश जी बड़ा बदलाव लाया है।युवाओं को 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।05 लाख लोगों को हाल के दिनों में सरकारी नौकरी दी गई है।आपने मुझे आशीर्वाद दिया तो पूर्णिया में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय , इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज, पासपोर्ट आफिस,सिक्स लेन सड़क, मनिहारी में गंगा पुल, मदरसा बोर्ड, जैसे कार्य डबल इंजन की सरकार में संभव हुआ।पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास का कार्य हुआ।
वर्ष 2025 में पूर्णिया के लोगों का हवाई -सफर का भी सपना पूरा होगा।इस मौके पर बिशनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अमर मंडल, योगेंद्र यादव ,सुनील मेहता, मिथिलेश मेहता, दामोदर मेहता, अविनाश सिंह प्रदेश महासचिव जदयू ,मुकेश कुमार दिनकर भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष ,राजू मंडल जिला अध्यक्ष युवा जदयू ,शिव शंकर मेहता किसान प्रकोष्ठ, पूरन सिंह पटेल, संजय राय, लड्डू मेहता ,अनंत लाल जी सरपंच ,ललन मेहता सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।