पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS भूमिहीनों को वास, जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास, सभी वृद्धों को पेंशन देने एवं बढ़ते अपराध एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, पूर्णियां जिला को सुखार क्षेत्र घोषित करने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने आदि मांगों को लेकर मंगलवार को यहां भाकपा ने किया प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर रोषपूर्ण -प्रदर्शन l आंदोलनकारियों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की l भाकपा के अंचल मंत्री जनार्दन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य कामरेड प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि बिहार में अपराध उद्योग और भ्रष्टाचार शिष्टाचार का रूप ले लिया है l भूमिहीन एवं गरीब कीड़े मकोड़े की जिंदगी जीने को विवश हैl बिहार सरकार की अभियान बसेरा वन एवं टू टांय टांय फीस हो गया l उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीबों की नहीं, कॉरपोरेटों की है l उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट के अनुसार अब सरकारी नौकरी नहीं निजी कंपनियों में रोजगार मिलेगा, तो मोदी जी बताओ दलितों और पिछड़ों के आरक्षण का क्या होगा? उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक साजिश के तहत आरक्षण को समाप्त करने पर आमदा है l
उन्होंने कहा कि बजट के अनुसार सोना, चांदी, टीवी, मोबाइल सस्ता होगा परंतु जीवन उपयोगी सामान महंगा होगा l उन्होंने कहा कि किसानों का ऋण माफ नहीं होगा, एमएसपी नहीं मिलेगा, परंतु कॉ कॉरपोरेटों का टैक्स एवं ऋण माफ होगा l भाकपा नेता कामरेड प्रभाकर ने केंद्र व राज्य सरकार को जन विरोधी बताते हुए संघर्ष तेज करने का आह्वान कियाl भाकपा के जिला मंत्री कामरेड विकाश चंद्र मंडल ने सुनील मुखर्जी नगर सहित सभी गांवों के भूमिहीनों को शीघ्र ही वासगीत पर्चा देने, सभी पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की अवधि दिसंबर तक बढ़ाने एवं बीपीएल परिवार के बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगाने, गलत बिजली बिल का निष्पादन शिविर लगा कर करने, पूर्णियां जिला को सुखार क्षेत्र घोषित करने किसानों का ऋण माफ करने रुपौली प्रखंड में 24 घंटा बिजली आपूर्ति करने की मांग की l उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो संघर्ष तेज और उग्र होंगे और इसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेवार होगा l
भाकपा राज्य परिषद के सदस्य कामरेड सुभाष चन्द्र यादव ने बाढ़ और सुखार का स्थायी निदान करने, विकास योजनाओं एवं गरीबी उन्मूलन योजनाओं में व्याप्त लूट को रोक लगाने एवं प्रखंड कार्यालय को दलालों से मुक्त करने की मांग की l भाकपा के वरीय नेता एवं किसान सभा के जिला सचिव कामरेड शिव कुमार यादव ने कहा कि केंद्र में किसानों की नहीं कंपनियों की सरकार है l उन्होंने कहा कि किसानों एवं गरीबों पर अत्याचार नहीं सहेंगे, इनकी हकमरी हुई तो भाकपा आर पार की लड़ाई लड़ेगी l भाकपा के धरना प्रदर्शन में पार्टी के वरीय नेता कामरेड कमलेश्वरी सिंह,गुलाब जयसवाल, जयप्रकाश मंडल सुधीर मंडल रघुवीर मंडल ,गुलाब जायसवाल, जयप्रकाश मंडल ,सुधीर मंडल, रघुवीर मंडल, सुमन यादव, जितेंद्र मंडल, जयमाला देवी, अरहुल देवी आदि नेता शामिल थे l अंत में प्रदर्शन कारियों का प्रतिनिधि मंडल मांगों का स्मार-पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचअंचलाधिकारी को सौंपा l