PURNIA NEWS : पूर्णिया के राजेन्द्र बाल उद्यान के पास फुटकर विक्रेताओं को हटाने की कार्रवाई के दौरान सांसद पप्पू यादव ने स्थानीय विक्रेताओं के हित में मजबूत पहल की। जब उन्हें स्थानीय विक्रेताओं की परेशानी की जानकारी मिली, तो वे तत्काल जेल चौक पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नगर निगम द्वारा विक्रेताओं को हटाने की कार्रवाई के विरोध में सांसद ने नगर आयुक्त से सीधा संवाद किया और स्पष्ट किया कि जब तक विक्रेताओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, तब तक उन्हें विस्थापित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने मेहनतकश विक्रेताओं की आजीविका की रक्षा पर जोर देते हुए कहा कि प्रशासन को गरीब वर्ग की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करना चाहिए। इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, बबलू भगत, मो समिउललाह, उप प्रमुख सगीर अहमद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सांसद के हस्तक्षेप से विक्रेताओं ने राहत महसूस की और उनका आभार व्यक्त किया।