पूर्णिया: PURNIA NEWS जमीन संबंधी विभिन्न समस्याओं के निपटारे के लिए पोठिया गंगेली पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया ।शिविर में जमीन का म्यूटेशन, परिमार्जन, लगान अपडेशन एवं आधार सीडिंग संबंधी कार्यों का त्वरित निष्पादन किया गया। डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर पंचायत शिविर का आयोजन किया गया। पोठिया गंगेली पंचायत में मुखिया राजेश कुमार विश्वास की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में पोठिया गांगेली पंचायत एवं तीयरपारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी ने ग्रामीणों की समस्या मोटेशन, परिमार्जन, लगान, अध्तिकरण एवं आधार सीडींग संबंधी कार्यों का निष्पादन किया गया। मौके पर मुखिया राजेश कुमार विश्वास,सरपंच वशिष्ठ विश्वास, राजस्व कर में राहुल कुमार एवं मनीष कुमार सहित जनप्रतिनिधि एवं दोनों पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।
PURNIA NEWS: सुखसेना में पांच साल बाद आयोजित हुआ सात दिवसीय भागवत कथा, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
पूर्णिया: PURNIA NEWS सात दिवसीय भागवत कथा सुखसेना के पावन भूमि पर लगभग पाँच सालों के बाद आयोजित की जा...