पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS नल-जल का पानी एकओर जहां शुद्ध पानी देने में असमर्थ हो रहा है, वहीं अब यह आमलोगों का जीना दूभर कर दिया है। इसके पाइप के लिकेज से लगातार निकल रहा पानी, इस भीषण ठंड में बरसात का अनुभव कराने से नहीं चूक रहा है, तो कहीं टोटीं के अभाव में लगातार पानी का प्रवाह चालू है तथा लोगों का जीना दूभर कर दिया है। हरओर बरसात जैसी अनुभूति एवं कीचड फैला हुआ है। विभाग खबर के बाद भी उदासीन बना हुआ है।
यह बता दें कि नल-जल योजना सिर्फ ठीकेदारों की ठीकेदारी तक सीमित रह गई है। इससे आम आदमी को कोई फायदा हो रहा है कि नहीं इसे भी देखनेवाला कोई नहीं है। जबकि विभाग पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है। विभागीय जेई जयप्रकाश कुमार कहीं भी दिखाई नहीं पडते हैं। बात होने पर बस उनके द्वारा आश्वान मिलता है कि वे बस ठीक करवा देते हैं, परंतु ऐसा लगता है कि उनकी भी कोई ठीकेदार सुनता ही नहीं है।
कुल मिलाकर यहां के लोगों का इस जल-नल योजना आफत बन गई है, पानी गिरने से लोगों के घरों, सडकों पर बरसात जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां के लोगों ने डीएम से मांग की कि वे इसकी जांच करवाएं तथा पानी की बर्बादी के लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवायी करते हुए, पानी की बर्बादी को बंद करवाएं।