पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के मोहनपुर थाना क्षेत्र के कांप गांव के हाईस्कूल के पास मकर संक्रांति के अवसर पर दो दिवसीय संतमत सतसंग का आयोजन होने जा रहा है। इसमें महर्षि मेंहीं परमहंसजीमहाराज के परम शिष्य संत स्वामीश्री हरनंदन जी महाराज का हरिद्वार से पदार्पण हुआ है। यह सतसंग 14 एवं 15 जनवरी को होने जा रहा है।
इस बात की जानकारी देते हुए आयोजन परमानंद शर्मा एवं पूर्व मुखिया गौरी शर्मा ने कहा कि हरिद्वार से बाबा यहां प्रवचन देने पधारे हैं। इसका आयोजन हाइस्कूल के बगल बायपास सडक पर होने जा रहा है। इनके अलावा अनेक साधु-महात्मा भी पधार रहे हैं। उन्होंने सभी सतसंग प्रेमियों से अपील की कि वे इस सतसंग में जरूर पधारें तथा संतों के प्रवचन से अपने जीवन को धन्य करें।