सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS प्रमंडलीय पुस्तकालय प्रबंधन सहरसा एवं बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन (निःशुल्क मार्गदर्शन संस्थान) सहरसा के सौजन्य से पहली बार डॉक्टर ए.पी.जे.कलाम साहब देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति की नौवीं पुण्य तिथि के अवसर पर पेंटिंग,निबंध और भाषण की एक दिवसीय प्रतियोगिता शनिवार को पुण्यतिथि 27 जुलाई को अयोजित की गई। तीनों विधा की प्रतियोगिता में सहरसा स्थित ईस्ट एण्ड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग स्कूल,एमएलटी कॉलेज, रमेश झा महिला कॉलेज, राजेंद्र मिश्र कॉलेज, इवनिंग कॉलेज, जेपीएस स्कूल, शान्ति मिशन स्कूल, डीएवी स्कूल, राजकीय कन्या विद्यालय, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल के कुल 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में दो विधा पेंटिंग और भाषण के निर्णायक मंडल में डॉक्टर रेणु सिंह,पूर्व प्राचार्या,डॉक्टर नंदनी झा, +2 विद्यालय की शिक्षिका,मुक्तेश्वर प्र सिंह लेखक की त्रिसदसीय टीम थी। वहीं निबंध लेखन के निर्णायक मंडल में समाधि वर्मा व राखी कुमारी थी। लगभग चार घंटे तक प्रतियोगिताएं चली।भाषण प्रतियोगिता में शामिल 25 प्रतिभागियों के लिए भूतल पर अवस्थित वाचनालय में ‘डॉक्टर कलाम के विकसित भारत का सपना पूर्ण या अपूर्ण’ विषय पर पांच मिनट में भाषण का समय निर्धारित था।
भूमि सुधार उपसमाहर्ता, ललित कुमार सिंह ने भाषण के प्रतिभागियों को लॉटरी सिस्टम से सीरियल नम्बर देते हुए, भाषण के लिए आमंत्रित कर रहे थे तथा 5 मिनट पर वेल बजाकर भाषण को समाप्त करने का संकेत देते। निबंध प्रतियोगिता में शामिल 15 ऊपरी तल के कांफ्रेंस हाल में तथा पेंटिंग के 25 प्रतिभागियों को उपरी तल पर अवस्थित दूसरे वाचनालय में बिठाया गया जिन्हें दो घंटा का टाइम दिया गया था। भाषण प्रतियोगिता में अदिति सिंह, प्रमंडलीय पुस्तकालय प्रथम, आकृति आर्या जेपीएस स्कूल तथा पूजा कुमारी आर एम कॉलेज संयुक्त रूप से द्वितीय और खुशी कुमारी ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रैनिंग कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबंध लेखन में कार्तिक मिश्रा, शान्ति मिशन स्कूल प्रथम, मनुश्री द्वितीय जेपीएस स्कूल और अदिति कुमारी जेपीएस स्कूल सहरसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग में विराट मिश्रा, शांतिमिशन स्कूल प्रथम, प्रिंस गौरव जेपीएस स्कूल द्वितीय तथा फाहा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहरसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय आए छात्र छात्रा सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और एक डॉक्टर कलाम पर लिखी गई ललित कुमार सिंह की संग्रह पुस्तक ‘डाक्टर एपीजे कलाम मेरी जीवन यात्रा कलाम की कहानी उन्हीं की जुबानी,’तथा पेंटिंग कीट प्रदान किया गया।प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र डॉक्टर केएस ओझा,पूर्व प्राचार्य, डॉक्टर प्रो श्वेता शरण, रमेश झा महिला कालेज, प्रो आलोक कुमार राजेंद्र मिश्र कॉलेज, प्रो अक्षय चौधरी, केशव कुमार, अमेरिका प्रवासी उद्यमी, पतरघट, श्रीमती अनिता सिंह, ललित कुमार सिंह सहित निर्णायक मंडल के सभी सदस्यगण के हाथों प्रमाण पत्र बांटा गया।इस समारोह को सफल बनाने में शिवेंद्र कुमार,नंदन रंजन,कल्याण पाठक,स्नेहा कुमारी, मनीषा कुमारी सिविल सर्विसेज क्लासेज के विद्यार्थी एवं जयनारायण पोद्दार,विकास कुमार सिंह तथा भोगीलाल पंडित पुस्तकालय कर्मी ने तन मन से सहयोग किया।