SAHARSA NEWS,अजय कुमार : शिक्षक दिवस के अवसर पर स्थानीय जिला स्कूल में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा पांच शिक्षको को सम्मानित किया गया।शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के कारण प्रशस्ति पत्र पाने वाले शिक्षक अरुण कुमार रमन,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, महखर,सिमरी बख्तियारपुर कपिलदेव प्रसाद यादव,+2 उच्च विद्यालय जिला स्कूल,सहरसा, सुनील रजक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सकरौली, सिमरी बख्तियारपुर, आनंद कुमार झा, उच्च माध्यमिक विद्यालय, सहशौल, सोनवर्षा, श्रीमती डा० रूबी कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, महिषी हैं। जिलाधिकारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों को बधाई दी एवं कहा की अन्य शिक्षको को भी इससे प्रेरित होकर उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन में योगदान हेतु तत्पर होना चाहिए।उन्होंने कहा की बेहतर/शिक्षित समाज निर्माण में शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है। अत: विद्यार्थियों हेतु उत्कृष्ट शिक्षा प्रबंधन सुनिश्चित करना शिक्षको का नैतिक कर्तव्य है, जिसके सम्यक निर्वहन हेतु उन्हें अवश्य ही तत्पर होना चाहिए।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा की गुणवतापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर शिक्षको को नियुक्ति की गई है एवम तत्पश्चात वर्तमान में सभी विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षको की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, अत: सभी प्रकार के संसाधनों के पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता को दृष्टि में रखते हुए विद्यार्थियों हेतु उद्देश्यपरक एवं गुणवतापूर्ण शैक्षणिक वातावरण का निर्माण करना विद्यालय प्रबंधन के लिए अनिवार्य एवं अपेक्षित होगा। उन्होंने सभी शिक्षकों को पठन/पाठन प्रक्रिया में पारंपरिक शिक्षा पद्धति के अतिरिक्त आधुनिक तकनीकों का भी सहारा लेने का निर्देश दिया,ताकि विद्यार्थी अधिकाधिक लाभान्वित हो सके। विद्यार्थियों को पूर्ण तत्परता से पढ़ने, विषय संबंधी शंका की स्थिति में निवारण हेतु शिक्षको से सहायता लेने की सलाह दी गई। उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार निराला एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षको को बधाई दी है एवं उन्हे पूरी निष्ठा से दायित्वों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।