SAHARSA NEWS सहरसा, अजय कुमार : आगामी मकर संक्रान्ति को लेकर सनातनी महाकुंभ और गंगासागर के तरफ रुख कर चुके है।वही गंगा माँ के दर्शन और पवित्र स्नान हेतु जत्था निकल रहा है। आज सहरसा रेलवे स्टेशन पर सनातनी धर्मालंबियों के बीच युवा समाजसेवी रौशन मिश्रा ने आवश्यक दवाइयों का वितरण किया।उन्होंने कहा की बहुत सारे बुजुर्गो को यात्रा के दौरान रास्ते में तबीयत खराब हो जाती है। इस दवा से काफी राहत मिलेगी। दवा में बुखार का, गैस का, एलर्जी का, पेट खराब का, ओआरएस दिया गया ताकि कोई परेशानी हो तो तुरंत निवारण किया जा सके।
इस दौरान लगभग 75 लोगो को दवा वितरण किया गया। सभी की यात्रा मंगलमय होने का ईश्वर से प्रार्थना भी किए।ज्ञात हो की कई वर्षो से रौशन लाचार बेबस और समाज के लिए समर्पित है। उन्होंने लोगो से महाकुंभ जाने के लिए सभी आवश्यक सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया।साथ ही उनके द्वारा भूखे लोगों को भरपेट भोजन और प्यासे को पानी देकर रोटी बैंक के माध्यम से सेवा कार्य प्रतिदिन चलाया जा रहा है।वही निर्धन असहाय लोगों के बीच ठंड से ठिठुरते लोगों के बीच गर्म कपड़े व कंबल भी दान किया जा रहा है।