पूर्णिया: शहर के महबूब खान टोला स्थित किड्जी जॉनी किड्स और माउंट लीटर जी स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती की पूजा बड़े ही धूमधाम तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा से लेकर पंडाल तक की सजावट देखने योग्य थी। आज पूजा का दूसरा दिन स्कूल में लगभग 2000 अभिभावकों ने माँ का प्रसाद (भोग) खाया। स्कूल के तरफ़ से ईको फ्रेंडली सिस्टम का आयोजन किया गया था और सखुवें के पत्ते और मिट्टी का ग्लास का उपयोग किया गया था।
PURNIA NEWS: सुखसेना में पांच साल बाद आयोजित हुआ सात दिवसीय भागवत कथा, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
पूर्णिया: PURNIA NEWS सात दिवसीय भागवत कथा सुखसेना के पावन भूमि पर लगभग पाँच सालों के बाद आयोजित की जा...