पूर्णिया, आनंद यादुका: Shankar Singh रुपौली विधानसभा के विधायक शंकर सिंह के द्वारा विधायक कार्यालय भवानीपुर के प्रांगण में मकर संक्रांति भोज सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित मकर संक्रांति भोज में रुपौली विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड बीकोठी, भवानीपुर एवं रुपौली से हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। आयोजित कार्यक्रम में जिले के दर्जनों मीडिया कर्मियों को विधायक शंकर सिंह के द्वारा अंग वस्त्र, माला एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया। रुपौली विधानसभा क्षेत्र में किसी विधायक के द्वारा यह पहला आयोजन किया गया था।
इसके पूर्व किसी भी विधायक के द्वारा इस तरह का आयोजन विधानसभा क्षेत्र में नहीं किया गया था। आयोजन के दौरान विधायक श्री सिंह के द्वारा आयोजन स्थल पर सांस्कृतिक आयोजन भी किये गए थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान गजल गायकों के बेहतरीन प्रस्तुति पर श्रोता दिनभर झूमते रहे। वहीं इस मौके पर पहुंचे हजारों लोगों को विधायक श्री सिंह एवं उनकी जिला पार्षद पत्नी सुनीता कुमारी के द्वारा स्वयं भोजन परोसने का काम किया गया।
इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि यह आयोजन समाज मे एकता एवं समर्पण का संदेश है। उन्होंने कहा कि वे सदैव रुपौली विधानसभा के जनता भगवान की सेवा एक बेटा बनकर करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस मौके पर विधायक के समर्थकों ने काफी बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाने का काम किया। मौके पर सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने भी मकर संक्रांति मिलन समारोह में अपनी महत्वपूर्ण भागेदारी निभाया।