पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Shankar Singh विधायक शंकर सिंह का प्रयास रंग लाया है तथा रूपौली-मोहनपुर सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। इससे लोगों ने विधायक को इसके लिए शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया है। यह बता दें कि रूपौली-मोहनपुर सड़क का निर्माण 2019 से कछुआ की चाल से शुरू हुआ था, परंतु पिछले साल से कतिपय कारणों से निर्माणकार्य बंद पडा था, इसी का लेकर अंग इंडिया न्यूज़ और दैनिक जागरण ने इस खबर को 17 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
जिसपर विधायक शंकर सिंह ने संज्ञान लिया था। विधायक शंकर सिंह खबर छपने के बाद वे पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह से जाकर मुलाकात की थी तथा उन्हें पत्र के माध्यम से तथा मौखिक रूप से इस सडक के निर्माण पूरा नहीं होने से हो रही परेशानियों से अवगत कराया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वे इसके लिए बहुत जल्द पहल करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पूर्णिया से भी इस सड़क के अधूरा रहने से इस बाढ प्रभावित सडक से जूडे गाँव के लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया था तथा पत्र के माध्यम से भी इस सड़क के निर्माण पूर्ण करने की दिशा में पहल करने की अपील की थी।
अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के अंदर इसके निर्माण की दिशा में पहल शुरू हो जाएगी तथा इसका निर्माण, शुरू हो गया है। मौके पर विधायक शंकर सिंह ने कहा कि यह जनता भगवान के आशीर्वाद का प्रतिफल है कि वे विधानसभा क्षेत्र के हर क्षेत्र को विकसित करने में सफल हो रहे हैं। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। वे विकास के हर क्षेत्र पर अपनी नजर रखे हुए हैं।