पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं तथा हमेशा रहेंगी, लोग गलतफहमी नहीं पालें तथा बिना मतलब चर्चा ना करें। उक्त बातें विधानसभा की विधायक सह पूर्व मंत्री बीमा भारती ने कही। यह बता दें कि पटना में शनिवार को जदयू विधायकों की बैठक में जदयू के पांच विधायकों के शामिल नहीं होने को लेकर सियासी हलकों में तरह-तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। साथ ही यह चर्चा होने लगी थी कि ये अनुपस्थित विधायक फ्लोर टेस्ट में भी अनुपस्थित रह सकते हैं या पाला बदल सकते हैं। इस भोज में चर्चा है कि रूपौली विधायक बीमा भारती समेत पांच जदयू विधायक अनुपस्थित थे।
इस बाबत जब विधायक बीमा भारती से पूछा गया कि वह पार्टी के भोज में शामिल क्यों नहीं हुईं, तब उन्होंने कहा कि उनका डायविटीज काफी बढा हुआ है। वह भोज में शामिल होने पहूंचीं थीं, परंतु ज्यादा तबियत खराब होने के कारण वह वहां से मुख्य सचेतक सह मंत्री श्रवण कुमार को बीमारी की बात कह, वहां से लौट गई थीं। उन्होंने कहा कि लोग अटकलें लगाना छोड दें। कुछ विरोधी उनके बारे में इसी प्रकार के कुचक्र रच रहे हैं। वह एकबार फिर कह रही हैं कि वह हमेशा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं तथा हमेशा ही उनके साथ रहेंगी, लोग गलतफहमी में नहीं रहें।