पूर्णिया : वैश्विक महामारी कोरोना की इस विषम परिस्थिति तथा लॉकडाउन के चलते रक्त की हो रही कमी को दूर करने के लिए विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर टीम पूर्णियां द्वारा आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया।
रविवार सुबह 11 बजे से 5 बजे तक चली इस रक्तदान शिविर में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करते हुए टीम सदस्यों ने सेनेटाइजर, मास्क, दास्ताने के साथ सोशल डिस्टेनसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया। खराब मौसम के बावजूद युवाओं में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह था। युवा रक्तवीरो की हौसला अफजाई हेतु सदर विधायक विजय खेमका, अनन्त भारती, उद्यमी राजकुमार चौधरी, आशीष पोद्दार, बौआ पांडे, अरुण पुलक, अमित सिंह, प्रताप सिंह, अमित जयसवाल, मो.शकील, नवल जयसवाल, आतिश सनातनी, सत्यम राजपूत की भी उपस्थिति रही। टीम पूर्णियां के सदस्यों ने संयुक्त रुप से बताया कि रक्तदान के प्रति फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान टीम पूर्णियां द्वारा समय समय पर चलाई जाएगी। शहर के प्रमुख युवाओं ने इस रक्तदान मे अपना सराहनीय सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर अनुराग राहा, सन्तोष रॉय, सुमित प्रकाश, मिलन मिश्रा, राजा गुप्ता, कौशिक लाहिरी, अभिजीत चक्रवर्ती, सागर भट्टाचार्य, राज कर्मकार, अंकन कर्मकार, रवि कुमार, अंकित धनराज, नवेंदु दास, सुमन सौरभ, मनीष कायस्थ, लालू वैश्य,राणा गौतम, सजल दास की सक्रिय सहभागिता रही।