पुर्णिया, किशन भारद्वाज / रौटा : बिहार पुलिस दिवस पर डीजीपी आरएस भट्टी के निर्देश पर पूर्णियाँ जिले के रौटा व अनगढ़ थाना परिसर में पुलिस कर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। वहीं रौटा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि यह प्रण जन विश्वास संकल्प हमारा के तहत दिलाई गई है।
इसमें शिकायत और एफआईआर दर्ज कर वादी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराना, महिला अपराध की सुनाई से लेकर करवाई महिला पुलिस पदाधिकारी द्वारा करना, महिलाएं डायल करें 112, गांव मोहल्ला का अपराध सर्वेक्षण करना, सभी संवेदनशील स्थानों का सीसीटीवी से निगरानी करना और सक्रिय अपराधी पर हर समय निगरानी करना शामिल है।
इसके साथ ही उन्होंने टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी, हिंसक अपराधों का उद्भेदन करना, 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन करना, 30 दिनों में जांच को पूर्ण करना और वादी को निशुल्क प्रति उपलब्ध कराना, नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन आदि को पूर्ण करना, 20 मिनट में आपातकालीन स्थिति में बिहार के हर हिस्से में डायल 112 की सुविधा देना, लापता व्यक्तियों की सूचना पर पुलिस का पहुंचना, 20 दिनों में न्यायालय से प्राप्त समन और वारंट लाना, जीरो टॉलरेंस पर महिला अपराध को रोकना, रंगदारी के विरुद्ध काम करना, भ्रष्टाचार अधिकारी पद के दुरुपयोग और अनुचित आचरण पर सवाल करना और पुलिस स्टेशन में उचित वर्दी में रहना की शपथ दिलाई गई।
Tiny URL for this post: