पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: प्रखंड के गोडियरपटी श्रीमाता पंचायत के बैरिया गांव को आदर्श ग्राम घोषित किये जाने से यहां के लोगों में काफी खुशियां व्याप्त है। इस गांव ने स्वचछता अभियान की सभी शर्तों को पूरा करते हुए आदर्श गांव की उपाधि प्राप्त की है। इस आशय को लेकर आमलोगों के साथ मुखिया अमीन रविदास की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें मुखिय ने अपने पंचायत के बैरिया गांव के आदर्श गांव होने की घोषणा की। मौके पर मुखिया अमीन रविदास ने बताया कि पंचायत स्वच्छता के दृष्टि कोण से एक आदर्श पंचायत का रूप लेने लगा है। इसी की एक कडी के तहत बैरिया गांव को सबसे पहले आदर्श गांव बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
यहां लगभग 90 प्रतिशत शौचालय का निर्माण हो चूका है, इसके अलावा यहां कचरा निस्तारण की भी व्यवस्था हो गई है। प्रतिदिन हर वार्ड से कचरा का उठाव हो रहा है। जगह-जगह सार्वजनिक चापाकल के पास प्रत्येक वार्ड में नियमानुसार तीन-तीन सोख्ता का भी निर्माण करा लिया गया है। इसके अलावा भी स्वच्छता से संबंधित अनेक कार्य किये गए हैं। उपमुखिया सुमन कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे पूरा पंचायत आदर्श पंचायत के लिए सारी शर्तों को पूरा कर लेगा। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: