पूर्णिया: एसएसबी सेक्टर मुख्यालय पूर्णिया के डीआईजी एस के सारंगी का विभागीय ट्रांसफर पूर्णिया से हेड क्वार्टर दिल्ली कर दिया गया, डीआईजी सारंगी विभागीय कार्यों के साथ-साथ खेलकूद व सामाजिक कार्यों में भी काफी दिलचस्पी रखते थे, और खुद भी बैडमिंटन के बहुत ही टेक्निकल खिलाड़ी रहे और बैडमिंटन से उनका सदैव ही लगाव रहा, यही कारण रहा कोरोना काल में जर्जर हो चुके महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम का कायाकल्प संभव हो पाया। श्री सारंगी के ट्रांसफर पर जिला बैडमिंटन संघ ने विदाई समारोह आयोजित किया, जिसमें जिला बैडमिंटन संघ के सदस्य व प्रख्यात चिकित्सक डॉ उमेश कुमार द्वारा श्री सारंगी को अंगवस्त्र और स्वामी विवेकानंद के योग विज्ञान पर आधारित पुस्तक प्रदान कर सम्मान किया गया और आयकर अधिवक्ता अभय कुमार द्वरा सम्मान स्वरूप बैग प्रदान किया गया।
श्री सारंगी भी इस मौके पर भावुक दिखे, उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्णिया के लोग काफी नेक और सच्चे हैं और आप सब सदैव याद आएंगे। एसएसबी डीआईजी के विदाई समारोह में बैडमिंटन प्रेमी सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एस एस बी के मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी लोकेंन सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के संरक्षक पंकज नायक, डॉ चंदन सिंह, डॉ विनय गुप्ता, डॉ प्रदीप गुप्ता, सुनील सैमसंग, हाजी अब्दुल कादिर, बिमलेश यादव, ज्योति प्रकाश, उज्जवल कुमार, विकास सिंह, नितिन अग्रवाल, फागू प्रसाद सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
Tiny URL for this post: