पूर्णिया: पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया, जिसमे उन्होंने अपने आगामी चुनाव में भाग लेने या न लेने पर अपनी बात रखी और उन्होंने कुछ प्रश्नों बड़े ही सरलता से उत्तर दिए। उन्होंने कहा कि इसबार मैं पूर्णिया आया तो नई सरकार बन गयी और बहुमत भी मिल गया है। अब आशा है की ये सरकार लगातार काम करे। लोकसभा चुनाव सर पर है। निराश करने के लिए माफ़ कीजियेगा लेकिन मेरे पास घोषणा करने के लिए कुछ नही है, और पूर्णिया के लोग बड़े ही आस में सोच रहें है की इसबार चुनाव में विकल्प क्या है। उन्होंने कहा की आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान ये महसूस हुआ की सबके मन में ये जिज्ञासा है की उनके बीच मैदान में विकल्प के तौर पे ऐसे भी उम्मीदवार आये जो उनके साथ सम्मिलित रहे। लेकिन मैं अभी तक ये निर्णय नही कर सका की मुझे चुनावी मैदान में उतरना है की नहीं। लेकिन इस माह के अंत तक मैं ये निर्णय ले लूँगा की इस चुनाव में मेरी उपस्थिति दर्ज करूँगा या नही।
उन्होंने कहा की अगर पूर्णिया की स्थिति ऐसी उलझी हुई न होती तो शायद मैं आज घोषणा कर रहा होता की शायद मैं चुनाव न लडूं “जो इस बात की ओर इशारा करता है की वो चुनाव में आने की सोच पक्की कर चुके हैं। बस घोषणा करने के लिए मुद्दे की तलाश में हैं ” आगे उन्होंने कहा की अगर मैं ऐसा करता हूँ यानि की चुनाव न लडूं तो बहुत सारे लोगों को निराश करूँगा। इसलिए परिस्थितियों का मूल्याङ्कन करने में मुझे समय लगेगा। मेरे लिए चुनाव लड़ना या न लड़ना कभी भी मेरे बारे में नही रहा है। मेरे चुनाव हारने या जीतने के केंद्र में मैं नही रहता, केंद्र में मेरे पूर्णिया की जनता ही रहती है। मैं कोई नौजवान राजनीतिज्ञ नही हूँ बल्कि उम्र के लिहाज से काफी अनुभवी भी हूँ। इसलिए मेरे लिए फैसला लेना कोई खेलकूद के बराबर नहीं इसलिए मैं जो भी फैसला लूँगा पूर्णिया के लोगों का हित ही मेरे केंद्र में होगी।