पूर्णिया: दिनांक-31.08.23 को डगरुआ थाना अंतर्गत पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि कन्हरिया ग्राम स्थित एक पेट्रोल पंप के पास दो व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है। पूछताछ के क्रम में प्रथम दृष्टया यह पैसे का लेनदेन का मामला प्रतीत होता है तथा पीड़ित दोनों व्यक्ति आपस में ससुर दामाद हैं। दोनों व्यक्ति ग्राम गरिया थाना कदवा कटिहार से सरसी ज़िला पूर्णियाँ के लिए निकले थे।
इसी बीच घटना कारित करने वाले व्यक्ति के द्वारा इन लोगों को पैसे लौटाने के बहाने बुलाकर 5-6 लोगों के द्वारा मारपीट एवं गोली से घायल करने की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त घटना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की जा रही है। विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
Tiny URL for this post: