सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख़्तियारपुर – सहरसा सड़क मार्ग पर भौरा चौक के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने एक बालक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बालक की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद बालक सड़क पार कर रहा था।
इसी दौरान सहरसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ओवरलोड पिकअप ने बालक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बालक जख्मी हो गया। हालांकि ग्रामीणों ने गाड़ी सहित चालक को पकड़ कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर बख़्तियारपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में बख़्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश रजक ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।