सहरसा, अजय कुमार: जिले के नगर परिषद सिमरी बख़्तियारपुर द्वारा स्वच्छ उत्सव 2023 को लेकर बुधवार को स्वच्छ मशाल यात्रा निकाली गई। इस दौरान दो अलग-अलग स्थानों से मशाल यात्रा प्रारंभ कर विभिन्न मार्गों से होकर कचहरी मैदान पहुंची। इस दौरान मशाल यात्रा में सभी वार्डों के पार्षद शामिल थे। इस कार्यक्रम के तहत सैनिटेशन पार्क एवं जादुर अखाड़ा से मशाल यात्रा आरंभ क गई। दोनों मशाल यात्रा में शामिल लोग कचहरी मैदान पहुंचे। जहां सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर निगम प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों पूर्व से विभिन्न वार्डों में बैठक का आयोजन कर स्वच्छता संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर लोगों को जागरूक कर किया गया था।
इसके तहत सामुदायिक शौ प्रबंधन, सेप्टिक टैंक की सफाई, वेस्ट वाटर का उपयोग, एमआरएफ ऑपरेशन समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता के दिशा में शत प्रतिशत भागीदारी एवं समाज में बदलाव का कार्य करने वाली महिलाओं को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही स्वच्छता उत्सव अभियान 2030 के लिए महिला आइकन का चयन किया जाना है। इस अभियान के तहत 50 महिला का चयन कर प्रशिक्षण देकर विभिन्न वार्डों में कार्य करने हेतु रखा जाएगा। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल, अध्यक्ष प्रतिनिधि हसन आलम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की सहित कई वार्ड पार्षद और के नपकर्मी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: