पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: पूरे प्रखंड क्षेत्र के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक संस्थानों में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बडे धूमधाम से युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इसी के तहत प्लस टू स्कूल जंगलटोला में स्वामीजी की जयंती के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंदजी महाराज के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते किया गया।
मौके पर प्रधानाध्यापक पवन कुमार जायसवाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंदजी महाराज विद्वान ही नहीं, बल्कि एक महान संत भी थे। वे आधुनिक सभ्यता के ज्योति-पुंज भी थे। आज सभी को जरूरत है कि वे उनके आदर्श एवं उनके बताए हुए रास्ते पर चलें। खासकर युवावर्ग को उनकी जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस आयोजन में शिक्षिका पूजा कुमारी, मालिक कुमार मंडल, शैलेंद्र कुमार, मुरारी कुमार, राममोहन कुमार ठाकुर, स्मिता कुमारी सहित सैकडो की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।
Tiny URL for this post: