पटना: राजधानी पटना में नये साल के आगमन पर होने वाले जश्न में किसी तरह की कोई घटना न हो इसे लेकर पटना पुलिस अलर्ट है। राजधानी में साल के आखिरी और पहले दिन सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को खासतौर से सतर्कता बरती जाएगी। पटना में तीन हजार जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस की टीम मुस्तैद रहेगी। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सभी सिटी एसपी, डीएसपी और थानेदारों को अपने इलाके में नजर रखने के निर्देश दिये हैं। 31 की पूरी रात पटना के थानेदार शहर की सड़कों पर वाहनों की चेकिंग करेंगे। शहर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जायेगी। नियम-कानून तोड़ने वालों के उपर पुलिस कार्रवाई करेगी। 30 दिसंबर को शराब माफियाओं के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा। लिहाजा जाम छलकाने वालों से लेकर शराब का धंधा करने वाले भी पुलिस के रडार पर रहेंगे। संवदेनशील इलाकों में खासतौर से पुलिस की तैनाती की जा रही है। स्थानीय थानों को आसूचना संकलन करने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा गया है।
तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर रहेगी पैनी नजर
नये साल को लेकर जेपी-गंगा पथ पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। लिहाजा यहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। वाहनों की जांच भी होगी। तेज रफ्तार से चलने वाले स्टंट करने वाले चालकों पर पुलिस कार्रवाई करेगी। पार्कों व शहर के होटलों पर पुलिस की नजर रहेगी। 31 तारीख की रात ही सभी थानेदार अपने-अपने इलाके के होटलों पर नजर रखेंगे। शराब की खबर पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। पार्कों में एक जनवरी की सुबह से सिपाहियों की ड्यूटी लगायी जायेगी। बदमाशी करने वालों को पुलिस तुरंत गिरफ्तार करेगी। एसएसपी ने बताया कि नये साल के जश्न में किसी तरह की रुकावट न आये लिहाजा क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। क्यूआरटी के जवान शहर के अलग-अलग इलाकों में गश्त लगायेंगे। जहां जरूरत पड़ी उन्हें तुरंत पहुंचना होगा। पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे से भी शहर की निगेहबानी करेगी। कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखी तो फौरन स्थानीय थाने की पुलिस को खबर दी जायेगी।
Tiny URL for this post: