पूर्णिया : पूर्णियाँ नगर निगम फुटपाथ विक्रेताओं के लिए फूड पार्क और वेंडिंग जोन बना रही है। इससे जहां शहर की खूबसूरती बढ़ेगी वहीं फुटपाथ ही दुकानदारों के लिए सड़क किनारे के बजाय एक स्थाई जगह मिल जाएगा। नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने कहा कि राजेंद्र बाल उद्यान के बगल में खाली जगह पर फूड पार्क बनाया जा रहा है। वही खुस्कीबाग और मवेशी अस्पताल के सामने वेंडिंग जोन बनाया जा रहा है। कुल 6 जगह वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
इस फूड पार्क और वेंडिंग जोन बन जाने से जो फुटपाथी दुकानदार है उन्हें एक जगह शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे दुकानदारों को भी सुविधा होगी। साथ ही सड़क किनारे लगाने से जाम की समस्या होती है उसे भी निजात मिलेगा। वहीं नगर निगम के इस पहल से दुकानदारों ने खुशी जताई है। फुटपाथी दुकानदारों का कहना है कि सड़क के किनारे वे लोग अपनी दुकान लगाते हैं, इससे अक्सर दुर्घटना की आशंका रहती है। रोड भी जाम होता है। अगर वेंडिंग जोन और फूड पार्क बन जाता है तो उन लोगों को काफी सुविधा होगी।