अररिया, प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया में भाजपा ने प्रखर राष्ट्रवादी जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस के अवसर पर परिचर्चा आयोजित किया। वही, अररिया भाजपा के सदस्यों ने सबसे पहले उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि की गई,उसके बाद बारी बारी से उनके जीवनी और उनका देश में योगदान पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई,डॉक्टर मुखर्जी के बारे में कहा गया की डॉक्टर साहेब का जम्मू कश्मीर के प्रति एक देश में एक विधान एक निशान एक प्रधान का संकल्प को देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी ने 370 समाप्ति के रूप में पूर्ण किया अब जम्मू कश्मीर भी पूर्ण आजादी का प्रमाण भी 2024 लोक सभा शांति पूर्वक कराकर साबित कर दिया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, वही, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया।जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव जी मौजूद थे, परिचर्चा में पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष सुराना जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल राकेश विश्वास जिला मंत्री नीरज कुमार रूबी देवी आभा देवी प्रवक्ता राजन तिवारी मनोज कुमार झा कॉल सेंटर सदस्य सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ARARIA NEWS : जिला प्रशासन ने धूमधाम से मनाया अररिया जिले का 35वां स्थापना दिवस, कई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला आज अपना 35वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा है। इसको लेकर जिला...