पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: यहां लोग मंगलवार की सुबह की एक दर्दनाक हादसे से उबर भी नहीं पाए थे कि शाम को घने कोहरे ने एक और युवक की जान ले ली है, जबकि एक जीवन-मौत से संघर्ष कर रहा है। घटना देर रात थाना क्षेत्र के आझोकोपा गांव के एसएच 65 पर दुर्गा मंदिर के समीप की है। इस घटना में एक बाइक पर सवार होकर दो युवक कुरसेला की ओर जा रहे थे, तभी घने कोहरे के कारण वे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर दी, खबर पाते ही थानाध्यक्ष महादेव कामत मौके पर पहूंचे तथा दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल पहूंचाया, जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर, बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया, परंतु वहां से भी उसकी और गंभीर होती हालत को देखते हुए, उसे मायागंज अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है, जहां वह जीनव-मौत से संघर्ष कर रहा है। इधर पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात की जा रही है। घटना की खबर पाते ही स्वजन अस्पताल पहूंचे, जहां चींख-पुकार मची हुई है।
घटना के बारे में आझोकोपा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रात में काफी कुहाशा छाया हुआ था। अचानक बजरंगबली मंदिर के पास भीषण आवाज हुई, लोग विस्तर पर दुबके हुए थे, बावजूद भागे-भागे घटनास्थल पर पहूंचे। देखा दो युवक खून से लथपथ पडे हैं, उनकी बाइक पूरी तरह से टक्कर से टूटी बिखरी पडी थी। तत्काल पुलिस को खबर किया गया, पुलिस मौके पर पहूंचकर उन्हें रेफरल अस्पताल पहूंचायी। इधर दोनों की पहचान उनके पास मिले मोबाइल से हुई। मृतक युवक पांचू कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता रामखेलन मंडल मोहनपुर ओपी के बहुती गोढियारी गांव का है, जबकि घायल युवक बबलु कुमार पिता चक्रवर्ती मंडल भागलपुर जिला के तीनटंगा दियारा का रहनेवाला है। इधर मृतक के गांव बहुती गोढिहारी में कोहराम मचा हुआ है। यह बता दें कि मंगलवार यानि 9 जनवरी की सुबह भी घने कोहरे के बीच एक गिद्धा गांव के सोहित कुमार 22 वर्ष को बस ने कुचल दिया था, जिससे उसकी तत्क्षण मौत हो गई थी।
Tiny URL for this post: