पूर्णिया: संतमत के वर्तमान प्रधान आचार्य महर्षि चतुरानन्द जी महाराज का नगर भ्रमण यात्रा सोमवार को पाट व्यवसायी भवन से गाजे बाजे और सुसज्जित रथ से सैकड़ों सत्संगियों के साथ निकल कर नगर का भ्रमण किया। भ्रमण यात्रा में रथ पर सवार महर्षि चतुरानन्द जी महाराज का एक झलक पाने और स्वागत के लिए जगह जगह लोगों का हुजूम रथ को रोककर पुष्प वर्षा कर, आरती उतारकर अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूर्णिया सिटी, रामबाग चौक, भूतनाथ मंदिर चौक, पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक, आस्था मंदिर, पोलिटेकनिक चौक शिव मंदिर, शिवपुरी सत्संग मंदिर, लाईन बाजार महामाया मंदिर के पास भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया।
नगर भ्रमण यात्रा में प्रधान आचार्य महर्षि चतुरानन्द जी महाराज के साथ अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर स्वामी रामलला ब्रह्मचारी जी महाराज, स्वामी धैर्यानन्द जी महाराज, स्वामी लालानन्द जी महाराज, स्वामी शाही शरण जी महाराज, स्वामी विप्रानंद जी महाराज सहित अनेकों संत महात्मा चल रहे थे।
सुप्रसिद्ध उद्घोषक और श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक श्री राणा प्रताप सिंह ने सभी नगर वासियों से अनुरोध किया कि 20 एवं 21 फरवरी को कृषि फार्म खुश्कीबाग मैदान में आयोजित दो दिवसीय सत्संग अधिवेशन में भाग लेकर संतों के दर्शन और प्रवचन से लाभ उठावें।
नगर भ्रमण यात्रा और आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भगत, सचिव श्री विरेन्द्र कुमार साह, कोषाध्यक्ष श्री संजय पोद्दार, विहिप जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार, जिला समरसता प्रमुख श्री अमित कुमार साह,अखिलेश मंडल,उमेश जयसवाल, अशोक जायसवाल,अभय श्रीवास्तव,भोला शर्मा, शंभू प्रसाद साह, रामदेव पासवान , शिवनन्दन शर्मा, सिकन्दर चौरसिया, शैलेन्द्र चौरसिया, विकास कुमार, रीतेश जयसवाल, रविन्द्र साह, जिला समिति के गोपाल प्रसाद सिंह,नरेश मंडल, अवधेश कुमार विश्वास, जगरनाथ मेहता, राजकुमार गुप्ता,नारद जी, सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।
नगर भ्रमण यात्रा के दौरान लोगों के स्वागत और अभिनन्दन से संत गण अभिभूत हो कर पूर्णिया के लोगों का सत्संग के प्रति लगाव और समर्पण देखकर आशिर्वाद देते हुए भूरी भूरी प्रशंसा किए। आयोजन समिति सत्संगियों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन करती है 20 एवं 21 फरवरी को कृषि फार्म पहुंचकर संतों का दर्शन और प्रवचन से लाभ उठावें। श्रद्धालुओं के प्रवास और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है।
विशाल पंडाल और मंच अलौकिक दृश्य प्रस्तुत करती है। यह 66 वां जिला वार्षिक अधिवेशन अभूतपूर्व और सफल होगी। सोमवार से ही सत्संग में भाग लेने के लिए सत्संगियों का आना प्रारंभ हो गई है। संतों का निवास पाट व्यवसायी भवन गुलाबबाग में बनाया गया है।