हिट एंड रन कानून के मामले में 1 जनवरी से चल रहा है तीन दिवसीय हड़ताल
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: हिट एंड रन मामले में ट्रांसपोर्टरों सहित यात्री वाहनों के देशव्यापी हडताल में बडे वाहन तो चलते नहीं दिख रहे हैं, परंतु छोटे-छोटे मालवाहक एवं यात्री वाहनों को चलते देखा गया। 2 जनवरी को मुख्यालय स्थित थाना चौक पर छोटे-छोटे मालवाहक वाहनों पर से सामान उतरते देखा गया, जबकि मुख्यालय को जोडनेवाली सभी सडकों पर टोटो, ऑटो को यात्रियों को ले जाते एवं ले आते देखा गया।
इधर मुख्यालय में कोई भी ट्रांसपोर्टर या कोई हडताल करनेवाले नजर नहीं आए। यद्यपि बसों की कतार खडी दिखी। पहले दिन यात्री काफी परेशान दिखे, परंतु दूसरे दिन यात्रियों को कोई असुविधा नजर नहीं आयी। यह बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन के मामले में कानून बनाए जाने की संभावना से यहां के सभी चालक काफी परेशानी में हैं तथा उनका कहना है कि अगर दुर्घटना हो जाती है, तब अगर वे रूक जाते हैं, तब जनता उन्हें मार देगी, अगर भाग जाते हैं तब कानून के शिकंजा में फंसेंगे।