- सिविल सर्जन ने जिले में 72 स्वास्थ्य उपकेंद्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उत्क्रमित के बाद सेंटर पर आवश्यक लॉजिक्स एवं अन्य कार्य करने के दिए निर्देश
- प्रखंड को सभी 8 सेंटरों के लिए 32 लाख रूपये आवंटित किये गए हैं
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के द्वारा जिले में 72 उपस्वास्थ्य केंद्रों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उत्क्रमित किया है। इसमें से आठ उपस्वास्थ्य केंद्र रूपौली के भी हैं। इन आठ सेंटरों पर आवश्यक लॉजिक्स एवं अन्य कार्य करने के लिए 32 लाख रूपये आवंटित किया गया है। इतना ही नहीं यह कार्य 31 मार्च तक कर लेने का निर्देश है। इसी आशय को लेकर सिविल सर्जन, पूर्णिया ने अपने पत्रांक 1976 दिनांक 25.02.2023 के तहत इसके लिए सभी चिकित्सा प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। रूपौली में एचएससी अंझरी, लालगंज, लछमिनिया, नाथपुर, भौवा प्रबल, बलिया, गोडियर एवं श्रीमाता एपीएचसी को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में उत्क्रमित किये गये है। इन सभी केंद्रों पर आवश्यक लॉजिक्स एवं अन्य कार्य के लिए चार-चार लाख रूपये आवंटित किये गए हैं। इन सभी स्वास्थ्य केंद्र में किसी को भी अपना भवन नहीं है।
सरकारी आंकडों के अनुसार अंझरी, लालगंज, लछमिनिया, नाथपुर, लछमिनिया भाडे के मकान में चल रहा है। जबकि बलिया एचएससी पुस्तकालय भवन, भौवा प्रबल एवं गोडियर सामुदायिक भवन में चल रहे हैं। आश्चर्य है कि इनसभी केंद्रो को 31 मार्च तक सुदृढ कर लेना है, जबकि अभी तक किसी भी सब सेंटर में कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं। सवाल यह उठ रहा है कि आखिर विभाग भाडावाले केंद्रों पर इतनी राशि को कहां और कैसे करेगी, कहीं ऐसा तो नहीं कि यह कार्य सिर्फ दिखावे के लिए रह जाएगा। देखें विभाग महज तीन दिनों में यह कार्य कैसे कर पाता है। वही इस सम्बन्ध में रूपौली प्रखंड हेल्थ मैनेजर रंजीत कुमार ने बताया की इन सेंटरों पर आवश्यक लॉजिक्स एवं अन्य कार्य करने के लिए उन्हें अभी राशि आवंटन नहीं किया गया है। राशि अभी जिला में पडी हुई है।