पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मोहनपुर ओपी के विजय गांव में एक किसान के बासा पर गुरूवार की दोहपर आग लग गई, जिससे उसमें बंधे मवेशी समेत लाखो रूपये संपत्ति खाक हो गई। इस अगलगी से किसान का रो-रोकर बुरा हाल है। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। घटना के बारे में लोजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने बताया कि उनके विजय लालगंज पंचायत के विजय गांव में हुलास यादव के बासा में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। शोर मचाने पर तथा पुलिस को फोन करने पर तत्काल ग्रामीण एवं पुलिस आग बुझाने दौडे तथा किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया, परंतु तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गई।
इस अगलगी में बासा में बधी बकडी, गाय का बछडा समेत मवेशी का चारा, चारा मशीन, कृषि यंत्र सहित सबकुछ जलकर खाक हो गई। इसमें लाखो की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। पीडित हुलाश यादव का रो-रोकर बुरा हाल है। खबर पाकर राजस्व कर्मचारी मौके पर जायजा लिया है तथा पीडित परिवार को सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने की बात कही है। उन्होंने सरकार से पीडित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।