पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: मोहनपुर ओपी के जंगलटोला गांव के एक मजदूर की मौत पटना जाने के क्रम में मंगलवार की रात ट्रेन से कटकर हो गई है, जिससे पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है। गांव में शव पहूंचते ही हाहाकार मचा हुआ है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में पीडित के ग्रामीणों ने बताया कि गांव का संतोश दास उम्र 28 वर्ष पिता मटरी दास अपने भतीजा रंजीत दास एवं राजकुमार दास के साथ मंगलवार की रात नवगछिया से ट्रेन से पटना मजदूरी करने जा रहा था।
बिहपुर के पास अचानक संतोष ट्रेन के धीरे होते ही ट्रेन से उतर गया, जिससे वह सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी तत्क्षण मौत हो गई। उसका शव गांव पहूंचते ही गांव में चित्कार मच गया। संतोष की पत्नी ललिता देवी, मां पिता, उसके चार छोटे-छोटे बच्चे उसके शव से लिपटकर चित्कार कर उठे। मौके पर सभी ने सरकार से मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग की है।