PURNIA NEWS : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनमनखी पुलिस ने एक सटीक गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बेला चांद गांव में चलाए गए विशेष अभियान में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। 11 जनवरी की शाम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी, सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने बेला चांद निवासी पंकज साह के घर पर छापेमारी की। पंकज साह की पत्नी की मौजूदगी में की गई तलाशी में दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए।
थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार और कमल कुमार के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। फिलहाल आरोपी पंकज साह फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई का एक हिस्सा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में ऐसी कार्रवाइयां और तेज की जाएंगी।