PURNIA NEWS आनंद यादुका : पूर्णियाँ सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर बुलाये गये बिहार बंद का भवानीपुर में ब्यापक असर देखने को मिला । जिले की दूसरी बड़ी अनाज मंडी और बड़े बाजार में शुमार भवानीपुर बाजार के सभी दुकानदार बंद के समर्थन में स्वतः अपनी दुकानें रविवार को बंद रखा । इक्के दुक्के खुले हुए दुकानों को सांसद समर्थकों के द्वारा आग्रह पूर्वक बंद करवाने का काम किया । इस दौरान बाजार के काम से आनेवाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।
सांसद के आह्वान पर बिहार बंद को अनाज मंडी के गल्ला व्यवसायियों ने भी अपना पूर्ण समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का काम किया । बंद कराने के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भवानीपुर पुलिस लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रहे । बंद के दौरान सांसद प्रतिनिधि भगवान पंडित,शोभाकांत यादव, विकास कुमार उर्फ विक्की भगत, छात्र नेता छैला यादव, अन्नू आनंद, रमन कुमार, विक्टर कुमार, शोभाकांत यादव सहित दर्जनों सांसद समर्थक रविवार के अहले सुबह से बाजार में डटे हुए थे ।