PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के खरकट्टा घाट, बलिया घाट एवं रायपुरा घाट पर लगने वाले पुसी पूर्णिमा मेला की सभी तैयारियां पूरी कर लिया गया है । हर बर्ष की भांति यहां लगने वाले पुसी पूर्णिमा मेला में मेला कमिटी के द्वारा माता कौशल्या एवं अन्य देव प्रतिमा बनाने का काम किया गया है । सोमवार को पुसी पूर्णिमा के पावन मौके पर इन घाटों पर श्रद्धालु नदी में स्नान करेंगे और माता कौशल्या सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना करेंगे । प्रखंड क्षेत्र के लाठी पंचायत अंतर्गत खरकट्टा घाट में लगने वाले पुसी पूर्णिमा मेला को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा ब्यापक प्रबंध किए गए हैं ।
मेला कमिटी के सदस्य सह भवानीपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने बताया कि खरकट्टा घाट में लगभग सौ बर्षो से मेला का आयोजन किया जाता है और भव्य देव प्रतिमा बनाया जाता है । मेला कमिटी के सदस्यों ने बताया कि इस बार मेला में कई आकर्षक झूले एवं अन्य संसाधनों की दुकान लगाया गया है । मेला में स्थापित भव्य व नयनाभिराम देव प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के बलिया घाट एवं रायपुरा घाट में भी मेला की सभी तैयारियां पूरी कर लिया गया है ।