पूर्णिया : पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से रूपौली पुलिस द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ! इस दौरान फलदार एवं इमारती पेडों के पौधे लगाए गए । मौके पर थानाध्यक्ष मो अमजद अली ने कहा कि पर्यावरण को बचाने का दायित्व सभी का है ! रूपौली थाना परिसर बडा है, इसमें पेड लगाने की काफी जगह है, कुछ इसी को लेकर इस परिसर को हरा-भरा रखने को लेकर यह अभियान चलाया गया है ।
उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे भी अपने खतों, खाली जगहों पर पेड अवश्य लगाएं, ताकि पर्यावरण का बचाव हो सके । इस अवसर पर एस आई सुनील कुमार एस आई सीमा कुमारी, प्रशिक्षु एस आई उज्ज्वल कुमार, एस आई अभिषेक कुमार सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे ।
Tiny URL for this post: