पुर्णिया: विधानसभा के एकादश सत्र में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया सदर के माननीय विधायक विजय खेमका जो कि जनहित के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं l आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया जिला के सरकारी अस्पतालों में कार्यरत 140 एम्बुलेंसकर्मियों का बकाया बेतन एवं PF अविलम्ब देने की मांग की | ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया सहित बिहार में पशुपालन और मछलीपालन हेतु किसानो को KCC देने के साथ साथ बैंकों से KCC लॉन दिलाने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया |
विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से बिहार राज्य बांस मिशन वन क्षेत्र के तहत बांस की खेती को बढ़ावा देने के साथ राष्ट्रीय बांस मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने की मांग की | एक अन्य तारांकित प्रश्न के जवाब में माननीय मंत्री विद्युत विभाग ने कहा कि कुल 19422 प्राप्त आवेदन में से आवेदकों को दिन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना एवं MKVSY-1 के तहत विद्युत सम्बन्ध दे दिया गया तथा शेष बचे इच्छुक आवेदकों/किसानों को MKVSY-2 योजना के तहत कृषि विद्युत सम्बन्ध दिया जायेगा |
श्री खेमका ने पूर्णिया सिटी स्थित प्राचीन जगरनाथ मंदिर तथा रानीपतरा स्थित महात्मा गाँधी स्मारक एवं सर्वोदय आश्रम को गाँधी सर्किट से जोड़कर विकसित करने हेतु माननीय मंत्री पर्यटन विभाग को पत्र लिखा |
विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री जी से पत्र के माध्यम से शिक्षा विभाग में प्रेरक / समन्वयक के पद पर कार्यरत कर्मियों के बकाये बेतन का भुगतान कराने के साथ साथ इनका समायोजन किसी अन्य विभाग में कराने की मांग की तथा पार्क निर्माण हेतु गुलाबबाग मेला ग्राउंड के जमीन को स्थाई परता घोषित करने के सम्बंधित पत्र माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को दिया | विधायक ने याचिका के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम अंतर्गत सरदार टोला चौमुखी चौक से जीपोद्दार रोड तक पक्की सड़क निर्माण कराने की मांग की तथा भोगा करियात पंचायत के ईमली टोला से झटहा गांव तक कच्ची पथ का पक्कीकरण कराने का निवेदन दिया |
Tiny URL for this post: