SAHARSA NEWS सहरसा/अजय कुमार : स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में शहर में चिन्हित दस सेवा बस्ती में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिला सेवा प्रमुख सह कार्यक्रम संयोजक डॉ मुरारी कुमार सिंह ने बताया कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उनके जीवन चरित्र से सेवा धर्म के संदेश को जीवन पर्यंत आचरण में संकल्प एवं अभ्यास का प्रण कराया गया। इसके लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया।उन्होंने बताया कि पशुपालन कॉलोनी, नया बाजार, सराही टावर डीबी कॉलोनी, बस स्टैंड, नलकूप विभाग,झपरा टोला, बरियाही गौशाला, लालगंज एवं बलहा गढ़िया में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो लोगों ने इस जांच शिविर का लाभ उठाया। इस शिविर मे डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, डॉ रणजीत मिश्रा, डॉक्टर अनुज कुमार,डॉक्टर आर आर पटेल, डॉक्टर अशोक कुमार वर्मा, डॉक्टर मुरली धर साहा एवं लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एवं प्रशिक्षु छात्र के साथ-साथ आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर शिलेन्द्र कुमार की टीम के द्वारा शिविर में पहुंचे लोगों का निशुल्क जांच कर दवा भी वितरण किया गया।
डॉक्टरों की टीम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा चलाए जा रहे सेवा भारती प्रकल्प में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर सेवा कार्य किया जा रहा है। इस तरह की निशुल्क जांच शिविर के आयोजन से गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों को काफी सहूलियत एवं सुविधा मिलती है। जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पीड़ित मानवता की सेवा करने के लिए लोगों का आह्वान किया। उन्होंने कहा संपूर्ण मानव जाति के विकास के लिए सभी लोगों को सेवा भाव से अवश्य जुड़ना चाहिए।इस मौके पर आशीष टिंकू, रणधीर भगत, मनीष कुमार, रितेश कुमार, अभिषेक कुमार, उदाहरण भगत, रतन कुमार, सनोज कुमार, रंजीत दास, बबलू कुमार, नरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, मुन्ना कुमार, हरिशेखर मिश्र,श्रवण कुमार अविनाश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।