SAHARSA NEWS अजय कुमार/सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा : जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत सिटानाबाद उत्तरी पंचायत के कुमेदान टोला गांव में वर्षों से पूसी पूर्णिमा पर मेला का आयोजन किया जा रहा है।वही इस बार भी आगामी 13 जनवरी से मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है मेला कमेटी के कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार भगत ने बताया कि पूसी पूर्णिमा पर मेला का आयोजन यहां वर्षों से होता है। मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है उन्होंने कहा कि इस बार मेला का उद्घाटन पुर्व विधायक डॉ० अरुण यादव उद्घाटन करेंगे।
मेला में भव्य पंडाल बनाया गया है मेला में 13 13 जनवरी को नाट्य कला यानि आल्हा/उदल का नाच 14 जनवरी को भोजपुरी के स्टार कलाकार अमृता गौतम और शेरू लोहार जबकि 15 जनवरी को मैया जागरण का आयोजन किया जाना है। वहीं मेला कमिटी मुकेश यादव, ओकिल चौधरी, बबलू कुमार, राजीव यादव, परमानंद यादव, अजय कुमार, प्रताप गांधी, पप्पू कुमार, गणेश कुमार, मनीष टावर, नीतीश कुमार, ब्रजेश यादव, मुरलीधर यादव, धर्मवीर शर्मा, प्रवेश शर्मा, राजद नेता रितेश यादव, वीरेंद्र शर्मा, लाल शर्मा, बैचन भगत, श्याम सुंदर यादव समस्त ग्रामवासी मेला में जोर शोर से लगे हुए हैं।