सहरसा, अजय कुमार: शहर के नया बाजार में स्थित श्रीराम सेकेंडरी स्कूल का 15वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मंगलवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजकिशोर सादा, निदेशिका लिपिका, एएसआई श्वेत कमल, प्राचार्य डी एन सिंह तथा उदित नारायण दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। तत्पश्चात छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य, समूह नृत्य, कॉमेडी तथा एकांकी नाटक का प्रदर्शन किया गया। वहीं एकल नृत्य सोनाक्षी के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर संस्थापक शिवम कुमार ने कहा कि इस स्कूल की स्थापना पूज्य दादाजी श्री राम सिंह के नाम पर 2008 ईस्वी में की गई थी। तब से आज तक अनवरत सुचारू रूप से अनुशासन के साथ विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर बच्चों के फाइनल रिजल्ट रिपोर्ट कार्ड का वितरण कर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि शहर का यह सबसे पहला प्ले स्कूल है। इस स्कूल में प्ले स्कूल से लेकर दसवीं तक के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की जाती है। साथ ही स्थापना दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक फ्री नामांकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में तनु, माही, रूही, स्वाति, अनन्या, वैभवी,प्राची, समीक्षा, सोनम,सानवी, जिया, सत्या,खुशी, देवयानी, वसंतिका, कृतिका, गीतांजलि, सौम्या, अंजलि, स्वाति, सोनू ,प्रज्ञा, रोहिणी, निशी, रिचा, उन्नति, अदिति, सिमरन, राशि,पल्लवी आदि बच्चों ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोहा। इस अवसर पर शिक्षक दिलीप चौधरी, सतीश वर्मा,रमेश कुमार, कैलाश वर्मा, राकेश वर्मा, मार्कण्डेय,मनीष आनंद, अरविंद, रिंकू, सविता झा, निशा रानी, राजकिशोर बड़ी संंख्या मे अभिभावक सहित अन्य मौजूद थे।